आज चाँद और ब्रहस्पति मात्र चार डिग्री के फासले पर थे एसा लग रहा था जैसे अपने सौर परिवार में बनते बिगड़ते माहौल पर चर्च्जा कर रहे हो.
शास्त्री नगर के न्यू होरैजों पब्लिक स्कूल में जिला विज्ञानं क्लब ने प्रगति विज्ञानं क्लब के सहयोग से इसे देखने की वयवस्था की. इस अवसर नन्हे बच्चो के मन में ढेर शारे सवाल थे वो जुपिटर को भी एक तारा ही समझ रहे थे.
आज वयवस्था करने में मो.मतीन अंसारी ,मो.आबिद, रियाजुद्दीन, का सहयोग था जबकि आर.जी.गिर्ल्स इंटर कोलेज की मासूम ,साजिद,अली अहमद,की जिगासा बहुत थी जिन्हें दीपक शर्मा और मतीन अंसारी ने पूरी की. कल सुबह सूरज को देखने की वयवस्था एन.ऐ.एस. इंटर कोल्लेज और न्यू होरैज़ं में सुबह से ही की जाएगी.कल सूरज पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा.
दीपक शर्मा
09358414442
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें