Official Channel
लोकप्रिय पोस्ट
-
चाँद और ब्रहस्पति की जुगलबंदी एक खुबसूरत नजारा पेश करेगी. आज जुपिटर और चन्द रहेंगे एक साथ . हलाकि ब्रहस्पति हमसे ४.५६६५ ऐ.यु. की दुरी पर है...
-
रास्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर आप सभी को बधाई ! आज से प्रगति विज्ञानं संस्था , गणित और विज्ञानं के सूत्रों और परिभाषाओं को ...
-
Dear friend, we have plan that from today we will update science channel .
-
रासायनिक रंगों को कर दो बाहर मिटटी की होली हो सदा बहार जी हा एक तरफ जहा रासायनिक रंग आपकी त्वचा को बदरंग कर रहे है वाही पञ्च तत्व से बने शा...
मंगलवार, 3 जनवरी 2012
चाँद और जुपिटर आये नजदीक
आज चाँद और ब्रहस्पति मात्र चार डिग्री के फासले पर थे एसा लग रहा था जैसे अपने सौर परिवार में बनते बिगड़ते माहौल पर चर्च्जा कर रहे हो.
शास्त्री नगर के न्यू होरैजों पब्लिक स्कूल में जिला विज्ञानं क्लब ने प्रगति विज्ञानं क्लब के सहयोग से इसे देखने की वयवस्था की. इस अवसर नन्हे बच्चो के मन में ढेर शारे सवाल थे वो जुपिटर को भी एक तारा ही समझ रहे थे.
आज वयवस्था करने में मो.मतीन अंसारी ,मो.आबिद, रियाजुद्दीन, का सहयोग था जबकि आर.जी.गिर्ल्स इंटर कोलेज की मासूम ,साजिद,अली अहमद,की जिगासा बहुत थी जिन्हें दीपक शर्मा और मतीन अंसारी ने पूरी की. कल सुबह सूरज को देखने की वयवस्था एन.ऐ.एस. इंटर कोल्लेज और न्यू होरैज़ं में सुबह से ही की जाएगी.कल सूरज पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा.
दीपक शर्मा
09358414442
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें