लोकप्रिय पोस्ट

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

रास्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर गणित और विज्ञानं के गीतों का शुभारम्भ.


रास्ट्रीय विज्ञानं दिवस पर आप सभी को बधाई !
आज से प्रगति विज्ञानं संस्था, गणित और विज्ञानं के सूत्रों और परिभाषाओं को समझने के लिए उन्हें गीतों के रूप में तैयार कर आज की युवा शक्ति के मोबाईल में डाल देना चाह रही है ताकि संगीत की तरह ही ये युवा हर समय सुने और याद करने का भी ये सरल और आसन तरीका है या यो कहे की गणित अब उनके दिलो दिमाग पर छा जाने के लिए आतुर है
आइये आज से इसकी शुरुआत करते है
दीपक शर्मा
सचिव
प्रगति विज्ञानं संस्था
०७५२०२४४०४३
अंक है गणना के आधार शुन्य से नो तक दस आकार! को गाया है लक्ष्मी शर्मा ने

कोई टिप्पणी नहीं: