लोकप्रिय पोस्ट

शुक्रवार, 9 मार्च 2012

रासायनिक रंगों को कर दो बाहर मिटटी की होली हो सदा बहार !


रासायनिक रंगों को कर दो बाहर
मिटटी की होली हो सदा बहार
जी हा एक तरफ जहा रासायनिक रंग आपकी त्वचा को बदरंग कर रहे है वाही पञ्च तत्व से बने शारीर को मिटटी का लेप आपको चरम रोगों से भी दूर रखता है. मेरठ में प्रगति विज्ञानं संस्था इसी को बदावा दे रही है और जाग्रति विहार में पिछले कई सालो से मड थेरेपी (मिटटी से चिकित्सा ) को होली का अपना एक हिस्स बना रखा है . साथ ही उन लोगो को भी सलाह दी जहा इसे खेलने की जगह नहीं है वो लोग पिली मिटटी या मुल्तानी मिटटी का उपयोग कर सकते है . वो दिन दूर नहीं जब होली खेलने के लिए मिटटी भी अब बिकने लगेगी.
दीपक शर्मा
सचिव
प्रगति विज्ञानं संस्था

कोई टिप्पणी नहीं: