लोकप्रिय पोस्ट

रविवार, 15 जनवरी 2012

vigyan mela prdarshni,meerut

शनिवार, 14 जनवरी 2012

शुक्रवार, 13 जनवरी 2012

Prayer in Gov. school


every school should follow this- Deepak Sharma

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

Hum shakahari hai !

sun shadow in jammu

when i was in jammu than we did it . it was to measure the circumfrence of the earth. and we are using sun shadow to find out the sortest shadow ,s angle.

गुरुवार, 5 जनवरी 2012

बाल विज्ञानं कांग्रेस , बच्चो में जोश भरने की कवायत !

अभी हल ही में बल विज्ञानं कांग्रेस के महाकुम्भ से लोटे मेरठ के बल विज्ञानी कर्तार्थ शर्मा से प्रगति विज्ञानं संस्था टीम के साथ बातचीत !

मंगलवार, 3 जनवरी 2012

चाँद और जुपिटर आये नजदीक






आज चाँद और ब्रहस्पति मात्र चार डिग्री के फासले पर थे एसा लग रहा था जैसे अपने सौर परिवार में बनते बिगड़ते माहौल पर चर्च्जा कर रहे हो.
शास्त्री नगर के न्यू होरैजों पब्लिक स्कूल में जिला विज्ञानं क्लब ने प्रगति विज्ञानं क्लब के सहयोग से इसे देखने की वयवस्था की. इस अवसर नन्हे बच्चो के मन में ढेर शारे सवाल थे वो जुपिटर को भी एक तारा ही समझ रहे थे.
आज वयवस्था करने में मो.मतीन अंसारी ,मो.आबिद, रियाजुद्दीन, का सहयोग था जबकि आर.जी.गिर्ल्स इंटर कोलेज की मासूम ,साजिद,अली अहमद,की जिगासा बहुत थी जिन्हें दीपक शर्मा और मतीन अंसारी ने पूरी की. कल सुबह सूरज को देखने की वयवस्था एन.ऐ.एस. इंटर कोल्लेज और न्यू होरैज़ं में सुबह से ही की जाएगी.कल सूरज पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा.
दीपक शर्मा
09358414442

सोमवार, 2 जनवरी 2012

चाँद और ब्रहस्पति की जुगलबंदी एक खुबसूरत नजारा पेश करेगी.


चाँद और ब्रहस्पति की जुगलबंदी एक खुबसूरत नजारा पेश करेगी.
आज जुपिटर और चन्द रहेंगे एक साथ . हलाकि ब्रहस्पति हमसे ४.५६६५ ऐ.यु. की दुरी पर है और चन्द मामा ३९८५८४ किलोमीटर की दुरी पर .
अगर चमक की बात करे तो चन्द -१२.१८ मेग्नेतुद और ब्रहस्पति -२.५६ मग्नेतुद है. आज जैसे ही सूरज छिपेगा वैसे हीओ चाँद और ब्रहस्पति की जुगलबंदी एक खुबसूरत नजारा पेश करेगी.